मुजफ्फरपुर, मई 19 -- बिहार के प्रतिष्ठित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, बीआरएबीयू में बीएड की पांच फर्जी डिग्री मामले की जांच अटक गई है। कई महीने पहले उजागर इस मामले में विवि प्रशासन और परीक्षा विभाग ने कोई कदम नहीं बढ़ाया है। फर्जी डिग्री का मामला सामने आने के बाद विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की बैठक भी हुई। उसमें संबंधित कॉलेज से छात्रों का ब्योरा मांगा गया, लेकिन ब्योरा नहीं आने से जांच आगे नहीं बढ़ी। इस वजह से विश्वविद्यालय की साख पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पांच फर्जी डिग्री का मामला टैबुलेटिंग रजिस्टर, टीआर की जांच में पकड़ में आया था। टीआर का पन्ना फाड़ उसमें दूसरा पन्ना लगाया गया था। सूत्रों ने बताया कि एक बार फिर टीआर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया, लेकिन परीक्षा विभाग या परीक्षा नियंत्रक की तरफ से को...