मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीआरएबीयू की बीएड प्रवेश परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगों ने बेगूसराय के खातोपुर धाबौली निवासी इशरत खातून से 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता के भाई अमजद अली ने शुक्रवार को विवि थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उसकी बहन इशरत का हाल ही में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है। रिजल्ट आने के बाद व्हॉट्सएप पर कॉल कर एक युवक ने खुद को बिहार विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताते हुए इशरत खातून से संपर्क किया और परीक्षा में फेल होने की गलत जानकारी दी। पीड़िता के भाई ने बताया कि बाद में एक फर्जी फेल सर्टिफिकेट भी भेज दिया। इसमें छात्रा को डिस्क्वालीफाई दिखाया गया था। युवक ने दावा किया कि वह इशरत को पास करा सकता है। इसके लिए उसने 10 हजार रुपये की मांग की। उसकी बात में...