गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित होगी। इसे लेकर शनिवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के कुल 107 केंद्रों पर कुल 49,111 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी केंद्रों पर शनिवार को मॉकड्रिल की गई। इस दौरान मिली खामियों को दूर किया गया। झांसी विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई कॉपियों को विभिन्न केंद्रों पर भेजने से पहले डीडीयू के प्रशासनिक भवन में एसडीएम राजू कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी मिश्र, डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह, समन्वयक प्रो. मनोज तिवारी, डॉ. प्रकाश प्रियदर्शी, झांसी विश्वविद्यालय से अचला पाण्डेय व शैलेन्द्र त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में ...