गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। जिले के 18 केंद्र पर बीएड की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए करीब दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए तीन जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। सुबह की पहली पाली नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रहेगी। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...