शामली, जून 2 -- रविवार को बीएड परीक्षा का आयोजन शहर में मनाये गए दो सेंटरों पर किया गया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें कुल पंजीकृत 1750 परीक्षार्थियों में से 1575 ने परीक्षा दी, जबकि 175 ने परीक्षा छोडी है। परीक्षा कडी सुरक्षा व्यावस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई। रविवार को शहर में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्र शहर के आरके पीजी कालेज और आरके इंटर कालेज में बीएड की परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली सवेरे 9 बजे प्रारंभ हुई और परीक्षार्थियों को कडी जांच पडताल के बाद ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में शहर के आरके पीजी कालेज में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में से 453 उपस्थित रहे, जबकि 47 अनुपस्थित रहे। वही आरके इंटर कालेज में पंजीकृत 375 परीक्षार्थियों में से 335 ...