धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीएड सत्र-2023-25 के छात्र-छात्राओं के सत्र विलंब का मामला लगातार उठ रहा है। आजसू छात्र संघ ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह व परीक्षा विभाग अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह से बीएड सेमेस्टर तीन का रिजल्ट और सेमेस्टर चार की परीक्षा तत्काल लेने की मांग की। प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि सत्र में देर के कारण छात्र-छात्राओं को नुकसान हो रहा है। शिक्षक नियुक्ति का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। बीएड के प्रशिक्षु मानसिक दबाव में हैं। द्वितीय पेडागोजी माइनर पेपर की परीक्षा अबतक नहीं हुई है। परीक्षा विभाग ने आश्वासन दिया कि जल्द निर्णय लिया जाएगा। मौके पर जिलाध्यक्ष विकास कुमार, विक्की कुमार, राज हाजरा, सुदामा महतो और रौनक राज समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...