साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने शुक्रवार को साहिबगंज कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इनकी मांग है की बीएड में फीस कम किया जाये। छात्रावास के छात्र नायक व छात्र सचिव के नेतृत्व में तालाबंदी करते एक ज्ञापन एसकेएमयू के कुलपति को प्रेषित किया गया। तालाबंदी करने वालों का कहना है की यह जिला व यहां बीएड करने वाले अधिकांश विद्यार्थी गरीब व पिछड़े तबके से हैं जो एकमुश्त बीएड में नामांकन के लिए मोटी रकम या फीस देने में असमर्थ हैं। ऐसे में बीएड का शुल्क पूर्व की तरह 88 हजार ही रहने दिया जाय। जिससे इस अत्यंत पिछड़े व गरीब इलाके के विद्यार्थियों को परेशानी ना हो। बीएड का शुल्क 133000 रूपया करने से कई विद्यार्थी इसे देने में असमर्थ हैं। इस विषय पर विवि स्तर से कोई सार्थक निर्णय नहीं होने पर छात्रावास क...