जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए और बीएससी आईटी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुलसचिव को एक मांगपत्र सौंपा। इसमें उन्होंने सेवा नवीनीकरण और पिछले सात महीनों से लंबित वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि उनका संविदा जुलाई 2024 में समाप्त हो चुका है, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अबतक सेवा का नवीनीकरण नहीं किया गया है, जबकि शैक्षणिक सत्र के सभी शिक्षण कार्य निरंतर जारी हैं। साथ ही, विगत छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सेवा का नवीनीकरण और लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे धरन...