आगरा, अक्टूबर 3 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विधि और बीएड की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों पाठ्यक्रमों की छूटी प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा दो दिन में आठ और नौ अक्तूबर को करायी जाएगी। परीक्षा नोडल केंद्र पर करायी जाएगी। बीएड की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए चार जनपदों में नोडल केंद्र बनाए गए हैं। बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2024-26, द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 की आगरा के कॉलेजों की परीक्षा आरबीएस कॉलेज नोडल केंद्र पर होगी। प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा आठ अक्तूबर और द्वितीय वर्ष की नौ अक्तूबर को करायी जाएगी। मथुरा के कॉलेजों के लिए बीएसए कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। शिकोहाबाद और फिरोजाबाद के कॉलेजों की परीक्षा एके कॉलेज शिकोहाबाद में करायी जाएगी। वहीं मैनपुरी के कॉलेजों की परीक्षा कुं आरसीएम कॉलेज ...