मुंगेर, जून 6 -- तारापुर, निज संवाददाता। पार्वतीनगर स्थित शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तारापुर में बीएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष, डीएलएड सत्र 2023-25 एवं डीएलएड सत्र 2024-26 की सेंटअप परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 300 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. राकेश रंजन ने कहा कि सभी प्रशिक्षु भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माता हैं। सेंटअप परीक्षा फाइनल परीक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और महाविद्यालय द्वारा ऐसा प्रश्नपत्र तैयार किया जाता है जो फाइनल परीक्षा की तैयारी में सहायक होता है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गोपाल कुमार ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन बीएड द्वितीय वर्ष की चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप डीएलएड प्रथम वर्ष की समाज शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष की समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा विषय ...