मेरठ, जून 1 -- मेरठ। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आज सुबह नौ से 12 और अपराह्न दो से पांच बजे तक दो पालियों में होगी। मेरठ मंडल के छह जिलों में प्रवेश परीक्षा के लिए 52 एवं मेरठ जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा में 24 हजार 48 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मेरठ में केवल पांच हजार पांच छात्र ही यह पेपर देंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा में बागपत में तीन केंद्र पर 1197, बुलंदशहर में पांच केंद्रों पर 2335, हापुड़ में तीन केंद्रों पर 1095, गाजियाबाद में 18 केंद्रों पर 8918 और गौतमबुद्धनगर में 13 केंद्रों पर 5498 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मेरठ में सीसीएसयू कैंपस, डीएन पीजी कॉलेज, डीएन इंटर कॉलेज, जीआईसी, आईएन पीजी कॉलेज, मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज, आरजी पीजी कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज और सरदार पटेल म्यूनसिपल इंटर कॉलेज कें...