धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, अमित वत्स बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बीएड इंटर्नशिप के लिए अब 30-40 किमी दूर स्कूल आवंटन नहीं होगा। पीओटी/ इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन अब राज्य मुख्यालय जेसीईआरटी रांची से नहीं होगा। स्कूल आवंटन जिलास्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होंगे। इस कारण पूरी संभावना है कि पहले की तरह ही कॉलेज के आसपास के स्कूलों को प्राथमिकता के साथ दिया जाए। डीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में डीईओ, डीएसई व अन्य शामिल हैं। जल्द ही डीसी माधवी मिश्रा की मंजूरी लेकर डीईओ निशु कुमारी इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करेंगी। बीएड छात्र-छात्राओं को पहले वर्ष में एक महीना का पीओटी (प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग) होता है। वहीं दूसरे वर्ष (तीसरे व चौथे सेमेस्टर) में 16 सप्ताह यानी की चार महीना ...