कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बीएड् की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी। जिले में इसके लिए कुल 23 केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 11,181 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। डीआईओएस श्रवण गुप्ता व जिले की नोडल यूएनपीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता मणि त्रिपाठी की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि एक जून को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। सभी केन्द्रों पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित सम्पन्न कराने एवं शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर 23 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, पुलिस निरीक्षक, पुरुष एव...