जमशेदपुर, मई 12 -- शहर के सात केंद्रों पर रविवार को बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा ली गई। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 5521 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से रविवार को 4636 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 885 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 10.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक ओएमआर आधारित ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉट किया जाएगा। इसके बाद सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...