मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में वाहनों पर भारत नंबर सिरीज लगाने की योजना नाकाम साबित हो रही है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञ इसके पीछे सरकार द्वारा साल दर साल बदलते नियम और उसकी जटिलताओं को प्रमुख कारण बता रहे हैं। खासकर इस सिरीज के नंबर जारी करने के लिए लगने वाले टैक्स में नियम परिवर्तन को अधिक जवाबदेह बताते हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारत नंबर सिरीज (बीएच नंबर प्लेट) के लिए आवेदन करनेवालों की संख्या पिछले तीन सालों में काफी कम हुई है। साल-दर-साल इसमें गिरावट आई है। इस साल अब तक आये 11 आवेदकों को बीएच सिरीज के नंबर आवंटित कर दिए गए है। वर्ष 2024 में 45 और 2023 में 87 लोगों ने बीएच सिरीज के लिए आवेदन दिया था। जिले में अब तक कुल 869 लोगों ने बीएच सिरीज का नंबर प्लेट ले रखा है।डीटीओ कुमार सत्ये...