वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में लंबे समय से चली आ रही कैशलेस चिकित्सा की मांग 31 दिसंबर तक पूरी हो सकती है। सोमवार को स्वतंत्रता भवन में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने संकाय सदस्यों से संवाद में यह जानकारी दी। उन्होंने विवि के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों पर उठते सवालों की तरफ भी इशारा किया। कहा कि बड़े संस्थान के कुशल संचालन के लिए अधिकारों का विक्रेंद्रीकरण जरूरी है। संकाय सदस्यों के साथ अपने पहले संवाद में कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर विचार साझा किए। शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बीएचयू विकास के लिए सामूहिक प्रयास करें। कुलपति ने विभिन्न इकाइयों के स्वायत्तता के साथ संचालन पर बल देते हुए कहा कि जमीनी स्तर के सुझाव और अनुभव ही सुधार प्रक्रिया को बढ़ाने के वास्तविक इंजन हो सकते हैं। कुलपति ने ...