वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू बिरला हॉस्टल के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच शुक्रवार देर रात विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों ने हॉस्टल के अंदर से सुरक्षाकर्मियों पर जमकर पथराव किया। मामले को पुलिस ने संभाला। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बदसलूकी और विवाद शुरू करने के आरोप लगाए हैं। प्रकरण में शनिवार को चीफ प्रॉक्टर ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी विवाद का कारण और दोनों पक्षों के दोषियों की पहचान करेगी। देररात बिरला चौराहे के पास बिरला-स छात्रावास के कुछ छात्र खड़े थे। चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रात होने से उन्हें हॉस्टल में जाने को कहा। इस पर छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना पर और छात्र जुट गए और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया। आरोप है कि इसमें कुछ सुरक्षाकर्मी घायल...