वाराणसी, अप्रैल 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया रविवार को पूरी हुई। इनमें सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू ब्वाएज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और बाल वाटिका शामिल हैं। ई-लाटरी के माध्यम से छह तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश हुआ। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के महामना सभागार में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। विभिन्न कक्षाओं की 364 सीटों पर प्रवेश लिया गया। बीएचयू की ओर से संचालित इस विद्यालयों में प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति रहती है। इसका कारण यहां कम शुल्क में उच्चस्तरीय पढ़ाई बच्चों को सुलभ हो पाती है। लेकिन सीटें सीमित होने के कारण हर वर्ष काफी संख्या में अभिभावकों को मायूसी मिलती है। जबकि विभिन्न कक्षाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन किये जाते हैं। इस ...