सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- बनारस हिन्दु विश्वविधालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय का जन्म दिन धूमधाम से मनाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनके बताए गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में महामना मदन मोहन मालवीय को राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होने ब्राहमण समाज के उत्थान व विकास के लिए जो काम उन्होने किया वह सराहनीय है। आज शिक्षा का जो मुकाम है वह उनके अथक प्रयास का ही फल है। उनके द्वारा जलाई गई इस ज्योति को बुझने नही दिया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया गया। शशिकांत शर्मा, संजय, कर्म सिंह, श्रवण शर्मा, सूरज प्रकाश, कल्याण दत्त, विनोद, राजेश, सतीश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामेश्वर शर्मा, अरविंद शर्मा, सुभाष, प्रवीण आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...