वाराणसी, नवम्बर 10 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया। जब बिरला हॉस्टल के सामने कुछ नकाबपोश युवकों ने एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) के जूनियर रेजिडेंटों पर हमला कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब सुश्रुत हॉस्टल के कुछ छात्र दो छात्राओं के साथ टहलने निकले थे। तभी अचानक छह नकाबपोश बदमाश आए और बिना किसी बहस के छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बीएचयू के अन्य छात्र मौके पर जुट गए और आक्रोश जताने लगे। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए जा रहे हैं। घटना के बाद छात्रों ने प्रॉक्टोरियल दफ्तर पहुंचकर हंगामा किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। सू...