वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह का शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुभारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के खचाखच भरे स्वतंत्रता भवन सभागार में समारोह की शुरुआत शिष्ट यात्रा के साथ हुई। सभी संकाय और विभागाध्यक्षों के साथ कुलपति और मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य और देश के प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक डॉ वीके सारस्वत दीक्षांत सभागार में पहुंचें। राष्ट्रगान और महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कुलपति ने दीक्षांत समारोह आरम्भ करने की घोषणा की। मुख्य दीक्षांत समारोह में 29 मेधावियों को 33 मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न सभागारों में अलग अलग संकायों और महाविद्यालयों का उपाधि वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...