वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व संवाद केंद्र और संस्कृत विभाग (बीएचयू) की ओर से काशी शब्दोत्सव 16 से 18 नवंबर तक होगा। बीएचयू में होने वाले तीन दिवसीय कार्याक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा, कौटुंबिक अवधारणा, सामाजिक समरसता, समाज प्रबंधन, लोकतांत्रित शुचिता, भारतीय साहित्य, पर्यावरण, न्याय बोध, भारतीय चिकित्सा पद्धति, पौराणिक एवं वैदिक संदर्भ, शिक्षा की भारतीय अवधारणा और उसका क्रियान्वयन आदि विषयों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रखकर 12 सत्रों में विमर्श होंगे। इसमें देश-विदेश से कई विद्वान शामिल होंगे। यह जानकारी लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक मनोजकांत ने दी। बीएचयू के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सदाशिव द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई ...