वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातक प्रवेश पंजीकरण के लिए बुधवार रात 9 बजे के बाद समर्थ पोर्टल खोल दिया गया। बीएचयू ने स्नातक के 415 पाठ्यक्रमों और 1553 विषय समूहों में सीयूईटी-यूजी के सफल अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थियों को पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराने के लिए 31 जुलाई की रात 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। बीएचयू की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एनटीए की परीक्षा में सफल सभी 13 लाख अभ्यर्थी इस बार प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। अगले 15 दिन देशभर के अभ्यर्थियों को बीएचयू के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण का मौका रहेगा। प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विषय समूहों को मिलकर छात्रों के लिए कुल 415 कोर्स उपलब्ध हैं...