वाराणसी, सितम्बर 13 -- यूपी के वाराणसी में किराये के कमरे में विदेशी छात्रा गुरुवार को मृत मिली। 27 वर्षीया फिलिप फ्रांसिस्का रोमानिया की रहने वाली थी और वह बीएचयू से इंडियन फिलॉसफी ऐंड रिलीजन विषय पर शोध कर रही थी। पुलिस के अनुसार वह एजुकेशन वीजा पर भारत आई थी और करीब 15 माह से यहां किराये पर रह रही थी। ये मामला गढ़वासी टोला का है। एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा दरवाजा नहीं खोल रही है। चौक पुलिस पहुंची। छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला गया। अंदर छात्रा बिस्तर पर मृत पड़ी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से दूतावास को सूचना दे दी गई। दूतावास के जरिये परिजनों को भी जानकारी दी गई है। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों क...