वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली सीनियर रिसर्च फेलो नाजुक भसीन की देररात संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जम्मू कश्मीर की रहने वाली छात्रा की रात में तबीयत बिगड़ी। कई उल्टियां होने के बाद साथी छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देररात छात्रा ने दम तोड़ दिया। शोधछात्रा नाजुक भसीन पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान से शहरी इकोलॉजी में पीएचडी कर रही थी। न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 110 में वह रहती थी। साथ की छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कई उल्टियों के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई तो वार्डेन ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी। तबीयत खराब होने की सूचना प...