वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में जल्द हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी (हाईपैक सर्जरी) सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस उन्नत तकनीक में सर्जरी के तुरंत बाद पेट के अंदर गर्म कीमोथेरेपी घोल को प्रसारित किया जाता है, जिससे बची हुई कैंसर कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और बीमारी को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है। लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत वाली यह हाईपैक मशीन इटली से जनवरी में आने वाली है। पेट, बड़ी आंत, अंडाशय और पेट की भीतरी सतह में होने वाले कई कैंसर मामलों में सर्जरी के बाद भी कुछ कैंसर कोशिकाएँ रह जाती हैं। इन्हें खत्म करने के लिए इलेक्ट्रो कीमोथेरेपी दी जाती है, लेकिन कई बार यह पर्याप्त प्रभावी नहीं होती। ऐसे मामलों में हाईपैक आवश्यक होती है। अभी तक यह सुविधा ब...