वाराणसी, अक्टूबर 9 -- वाराणसी। बीएचयू में गुरुवार को नई कार्यकारिणी परिषद की पहली बैठक शुरू हो गई। दोपहर एक बजे से ही होल्कर हाउस पर चहल पहल बढ़ गई थी। दो बजे से पहले कुलपति, कुलसचिव, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, महापौर अशोक तिवारी सहित अन्य सदस्य बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। कार्यकारिणी सदस्यों को ज्ञापन देने की भी कुछ छात्रों ने कोशिश की। इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई। मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...