वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी। बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन के लिए देश भर से ज्योतिषविद और विद्वान शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का शुभारंभ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय, संकाय प्रमुख प्रो. राजाराम शुक्ल, प्रो. विनय पांडेय और प्रो शत्रुघ्न त्रिपाठी ने किया। प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों को सम्मेलन नहीं बल्कि पर्व मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विद्या विज्ञान है। यह कोई उद्योग नहीं है। उन्होंने ज्योतिष के नाम पर भय फैलाने वालों पर भी कटाक्ष किया। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में ज्योतिष के विभिन्न पक्षों और वास्तु के तत्वों पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस...