वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2025 में बीएचयू के नोडल केंद्र में विभिन्न छात्र टीमों के साथ ऑनलाइन संवाद किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से बीएचयू में विकसित एम्बेडेड इंटेलिजेंट माइक्रोस्कोपी सिस्टम की प्रस्तुति की। यह सिस्टम समुद्री सूक्ष्मजीवों की स्वचालित पहचान और गणना करता है। इसमें पांच उन्नत मशीन लर्निंग मॉडल शामिल हैं जो छवियों के साथ क्षेत्रफल, परिमाप और वृत्ताकारता जैसे स्वरूपात्मक मानकों का विश्लेषण करते हैं, जिससे सूक्ष्मजीवों की सटीक पहचान और गणना सुनिश्चित होती है। इसके अतिरिक्त यह प्रणाली जल गुणवत्ता का विश्लेषण भी करती है, जिससे पर्यावरणीय परिस्थितियों और सूक्ष्मजीव विकास का संबंध स्पष्ट होता है। केंद्रीय ...