वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 6 -- प्रवेश प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद भी बीएचयू में पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों में कुल 5104 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें भी पीजी प्रवेश प्रक्रिया की हालत ज्यादा खराब है। चार सामान्य और दो स्पॉट राउंड के बाद भी विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कुल 2816 सीटें खाली बची हुई हैं। इन्हें अंतिम मॉपअप राउंड में भरने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड के बाद से ही बीएचयू को हर साल खाली सीटें परेशान कर रही हैं। इसी साल बीएचयू ने लगभग 30 पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या में भी कटौती की। इसके बावजूद पीजी पाठ्यक्रमों को विद्यार्थी न मिलना चिंता का सबब बना हुआ है। इस बाद भी कुल छह राउंड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीजी पाठ्यक्रमों में 2816 सीटें बची हुई हैं। इनमें बीएचयू के स्नातक उत्तीर्ण छात्रों ...