वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में मंगलवार की देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में तीखी झड़प हो गई। गुस्साए छात्रों ने एलडी चौराहे पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ किया। सुरक्षाकर्मियों के लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना है। मौके पर एसीपी भेलूपुर कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद हैं। बीएचयू परिसर में मंगलवार की रात किसी बाहरी वाहन से एक छात्र को धक्का लग गया। घटना के बाद भागे वाहन की पहचान और कार्रवाई के लिए छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पहुंचे। आरोप है कि वहां तैनात गार्ड ने उनसे दुर्व्यवहार किया और दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा और बिरला बी और सी हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र बाहर निकल आए। हाथों में रॉड डंडे लिए और चेहरे बांधे छात्रों...