वाराणसी, अक्टूबर 21 -- बीएचयू अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में अब लिवर और पाचन तंत्र की बीमारियों की जांच एक नए और उन्नत तरीक से होगी। यहां पर 'एम्स लाइक' के तहत जल्द ही 'लाइनर ईयूएस स्कोप इलास्टोग्राफी' मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन की खासियत यह है कि यह मरीज के शरीर के अंदरूनी अंगों की जांच बिना दर्द और बिना बायोप्सी के कर सकेगी। इससे लिवर, पैंक्रियाज और पाचन तंत्र से जुड़ी जटिल बीमारियों का पता शुरुआती चरण में ही लगाया जा सकेगा। जिससे मरीजों को गंभीर अवस्था में जाने से बचाया जा सकेगा। यह मशीन एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड सिस्टम का हिस्सा है, जिसमें इलास्टोग्राफी और कलर डॉप्लर जैसे फीचर जुड़े हैं। इलास्टोग्राफी तकनीक से ऊतकों की कठोरता मापी जाती है। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि लिवर या अन्य अंगों में फाइब्रोसिस या सिरोसिस जैसी बीमारी व...