वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के मिर्जापुर स्थित राजीव गांधी दक्षिण परिसर, बरकछा के कृषि विज्ञान संस्थान की फैकल्टी ऑफ वेटरनरी ऐंड एनिमल साइंसेज (एफवीएएस) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एफवीएएस डेयरी फार्म में एक स्वदेशी सरोगेट गाय ने 24.5 किलोग्राम वज़न की स्वस्थ साहीवाल बछिया को जन्म दिया। यह सफल प्रयोग साहीवाल नस्लों के संरक्षण एवं आनुवंशिक सुधार के लिए चलाई जा रही परियोजना के अंतर्गत किया गया। इस प्रक्रिया में लिंग-परीक्षित वीर्य का उपयोग किया गया। यह इस परियोजना के अंतर्गत एफवीएएस डेयरी फार्म में जन्मी पांचवीं साहीवाल बछिया है। इससे पूर्व 28 मार्च 2025 को एक उच्च दुग्ध-उत्पादक साहीवाल डोनर गाय से भ्रूण प्राप्ति प्रक्रिया के माध्यम से पांच उच्च-गुणवत्ता वाले भ्रूण प्राप्त किए गए थे। उन्हें पांच सरोगेट गायों में...