वाराणसी, अगस्त 13 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में तेलुगू विभाग के एचओडी की हत्या के लिए यहीं के एक प्रोफेसर ने सुपारी दी। प्रोफेसर ने बीएचयू के ही दो पूर्व छात्रों के साथ मिलकर एचओडी की हत्या की साजिश रची। गाजीपुर के युवकों को 50 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद बीएचयू परिसर में ही एचओडी पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश को देखते हुए पुलिस फास्ट हुई और हमलावरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। हमले के बाद से एचओडी प्रो. चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति अस्पताल में ही भर्ती हैं। तेलुगू विभाग में पद को लेकर चल रही खींचतान घटना की वजह बनी। प्रोफसर ने एचओडी पर हमले की साजिश अपने शोध छात्र आंध्र प्रदेश के बी. भास्कर के साथ रची। बी, भास्कर को पुलिस टीम ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से गिरफ्तार क...