वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। बीएचयू में प्राकृतिक उत्पाद अनुसंधान में वर्तमान प्रवृत्तियों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। आयोजन महिला महाविद्यालय के वनस्पति एवं जैव-सूचना विज्ञान विभाग की तरफ से किया जा रहा है। पहले दिन कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अध्यक्षीय संबोधन में शोधकर्ताओं को प्रभावी और समाजोपयोगी वैज्ञानिक परिणामों की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सत्र के दौरान सार पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक डॉ. सुधेश कुमार यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...