वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में समर्थ पोर्टल के जरिए पीजी पाठ्यक्रमों में सीट आवंटन सोमवार की दोपहर 12.40 बजे से शुरू हो गया। इसके साथ ही 170 से ज्यादा पाठ्यक्रमों की कटऑफ सूची भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आवंटन के अनुसार सीट लॉक कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के लिए उन्हें 16 जुलाई की रात 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। छात्रों को सहमति के बाद प्रमाण पत्रों की जांच और प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार को बीएचयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन पोर्टल खोलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी अभ्यर्थियों को ईमेल से भी सूचना दे दी गई। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। बीएचयू समर्थ पोर्टल लिंक पर दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने शाम तक स्वीकृति...