वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। बीएचयू में सभी छात्रों के नववर्ष का सार्वजनिक उत्सव मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शनिवार को छात्र अधिष्ठाता और मुख्य आरक्षाधिकारी की तरफ से सभी विभागों और छात्रावासों के लिए निर्देश जारी किए गए। छात्रों को हॉस्टल के अंदर ही नववर्ष उत्सव मनाने के निर्देश दिए गए हैं। रात 10 बजे के बाद हॉस्टल के भीतर आयोजन के लिए वार्डेन से अनुमति लेनी होगी। 31 दिसंबर और एक जनवरी को परिसर में सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...