नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन ने नववर्ष 2026 के स्वागत समारोहों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय परिसर की शांति व्यवस्था, सुरक्षा और शैक्षणिक गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने छात्रों के सार्वजनिक स्थलों पर उत्सव मनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को छात्र अधिष्ठाता (DSW) और चीफ प्रॉक्टर की ओर से संयुक्त रूप से सभी संकायों, विभागों और छात्रावासों के लिए इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर के किसी भी सार्वजनिक स्थल, जैसे-सिंह द्वार, विश्वनाथ मंदिर (VT) परिसर, मधुबन, लिम्बडी कॉर्नर या किसी भी सड़क पर छात्रों का समूह इकट्ठा होकर जश्न नहीं मना सकेगा। छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए ह...