वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। बीएचयू में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में एमपीएड द्वितीय वर्ष के छात्र सोनू सुथर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। देर रात दो बाइक पर सवार तीनों छात्र लंका से बिरला सी छात्रावास लौट रहे थे। सोनू की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर होल्कर भवन के पास पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस के छात्र मनीष कुमार और बीपीएड द्वितीय वर्ष का छात्र संतोष भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मनीष कुमार शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने आया था। देर रात तीनों छात्र हॉस्टल से लंका गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...