वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी । बीएचयू परिसर में बीती देर रात सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला और तोड़फोड़ करने के मामले में सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी की तहरीर पर दो नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अंकित सिंह और अंकित पाल सहित 100 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में लगी है। सहायक सुरक्षा अधिकारी का आरोप है कि दोनों नामजद आरोपीय विश्वविद्यालय के छात्र नहीं है। देर रात में सुंदर बगिया गेट के पास से झगड़ा करते हुए अंकित और अंकित पाल को सुपरवाइजर विनोद शर्मा कार्यालय लेकर गए थे। इतनी देर में 30 से 40 की संख्या में मुंह बांधकर पहुंचे हमलावरों ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। सुरक्षा कर्मी प्रमोद सिंह को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। हमलावर कार्यालय में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ ...