वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी। बीएचयू में गैट-बी (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश पोर्टल बुधवार से शुरू हो गया है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई है। बीएचयू की वेबसाइट पर इन पाठ्यक्रमों की सूचना बुलेटिन भी अपलोड की गई है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों के लिए बीएचयू में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स का पंजीकरण पोर्टल खोला गया है। पंजीकरण के बाद छात्रों की काउंसिलिंग तिथि जारी की जाएगी। काउंसिलिंग में चयनित छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के जरिए ही फीस जमा करनी होगी। बीएचयू की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण ...