वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी। बीएचयू की दो वर्षीय बीपीएड डिग्री की मान्यता के मामले पर गुरुवार की सुबह छात्र कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए। शारीरिक शिक्षा विभाग छात्रों ने बताया कि नवोदय विद्यालय की टीजीटी (शारीरिक शिक्षक) पद की वैकेंसी में बीपीएड डिग्री को मान्यता नहीं दी गई है, जबकि पहले यह डिग्री एक वर्ष की होती थी और देश में नवोदय, एकलव्य और केंद्रीय विद्यालय सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में यहां के छात्रों की डिग्री को मान्यता दी जाती थी। छात्रों ने बीएचयू प्रशासन पर दगाबाजी का भी आरोप लगाया। सुबह छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर बीएचयू प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और आचार्य छात्रों को मनाने की कोशिशों में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...