वाराणसी, फरवरी 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 110वें स्थापनोत्सव पर परिसर में वासंती रंग उतर आए। प्रतीचि-प्राची की थीम पर प्रस्तुत 30 झांकियों में संकायों में विश्वविद्यालय का इतिहास और उपलब्धियां दर्शाईं। पीले रंग के वस्त्रों में सजे-धजे छात्र-छात्राओं ने भी बीएचयू के इस परंपरागत उत्सव पर जमकर आनंद उठाया। सुबह 7 बजे ट्रॉमा सेंटर स्थित स्थापना स्थल पर हवन-पूजन और माता सरस्वती के आह्वान के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ। 1916 में इसी स्थान पर विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। पूजन में प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद रहे। हवन-पूजन के बाद सुबह 11 बजे से संकायों ने झांकियां निकालीं। इ...