वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दौरान सोमवार को बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सर सुंदरलाल अस्पताल के पास 147.39 करोड़ से निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग आईएमएस और ट्रॉमा सेंटर में 119.47 करोड़ से बन रहे न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों को देखा। उन्होंने मैप के जरिए प्रगति जानी। कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। देश के तीसरे निर्माणाधीन नेशनल एजिंग सेंटर में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा मिलेंगी। अभी एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसा सेंटर चल रहा है। बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में हर दिन आठ हजार से अधिक मरीज आते हैं। इसमें 1500 से अधिक 60 साल से...