वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। काशी तमिल संगमम 4 का बुधवार को बीएचयू में आगाज हो गया। बुधवार की सुबह 200 तमिल छात्रों का दल बीएचयू पहुंचा। ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में सुबह पहले शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने छात्रों का स्वागत किया और काशी-बीएचयू की परम्पराओं से जुड़ने का आह्वान किया। छात्रों के भरे सभागार में सीबीएसई नई दिल्ली के प्रो. आर मेघनाथन ने छात्रों को महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया। शैक्षणिक सत्र में लेखक अमीश त्रिपाठी, प्रो. आर रवि और डॉ जगदीशन टी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...