वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू ने अपने 108 साल के इतिहास में पहली बार विकसित कृषि तकनीक को उद्योग जगत को हस्तांतरित किया है। कृषि विज्ञान संस्थान के आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग की ओर से विकसित मूंग की उच्च उत्पादकता वाली किस्म 'हम-27 (मालवीय जनक्रांति)' की तकनीक को स्टार एग्री-सीड्स, श्रीगंगानगर (राजस्थान) को लाइसेंस किया गया है। केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को बीएचयू और स्टार एग्री-सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की मौजूदगी में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह और कंपनी के आर एंड डी निदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। एमओयू के तहत डॉ. अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व वाला शोध समूह अगले पांच वर्षों तक इस किस्म के बीज उपलब्ध कराएगा। सं...