गया, फरवरी 18 -- पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के मैदान में मंगलवार को खेली गई। उक्त जानकारी देते हुए खेलकूद प्रभारी डॉ. सुदर्शन राय ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को 20 ओवर में 130 रनों पर रोक दिया। मगध विश्वविद्यालय की ओर से पहले गेंदबाजी करते हुए शिवम किशोर ने चार ओवर में 27 रन देकर और राहुल कुमार ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मगध विश्वविद्यालय की टीम ने बेहतर बैटिंग करते हुए 18 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल कर ली। मगध विश्वविद्यालय की ओर से प्रशांत सिंह ने 46 रन, यशराज सिंह न...