वाराणसी, जुलाई 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू को लगभग चार साल एक महीने बाद नई कार्यकारिणी परिषद मिल गई है। बुधवार को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग से जारी पत्र में इसकी सूचना दी गई। बीएचयू के विजिटर के अधिकारों के अंतर्गत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्जीक्यूटिव काउंसिल के आठ सदस्यों को नामित किया है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. योगेश सिंह के अलावा चार अन्य शिक्षाविद हैं। केंद्र सरकार के अनुसचिव प्रवीर सक्सेना की तरफ से जारी यह पत्र बुधवार को बीएचयू कुलसचिव कार्यालय को प्राप्त हुआ। जिसमें एक्जीक्यूटिव काउंसिल के आठ सदस्यों के नाम पर विजिटर की मुहर लगाई गई है। बीएचयू ऐक्ट-1915 की धारा 14(1) के त...