मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय की केंद्रीय थीम "भारतः समग्रता के साथ निरंतरता" तथा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय की थीम "समावेशी पशुपालन, सतत विकास" पर साउथ कैंपस की तरफ से झांकी निकाली गई। पशु चिकित्सा संकाय की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के माध्यम से 'समेकित कृषि प्रणाली' को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। इसमें डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, कुक्कुट पालन एवं मत्स्य पालन को परस्पर जोड़कर एक समग्र, आत्मनिर्भर एवं सतत पशुपालन मॉडल प्रस्तुत किया गया। यह मॉडल भारत की पारंपरिक कृषि-पशुपालन व्यवस्था की निरंतरता को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों के साथ जोड़ते हुए "समग्रता के साथ निरंतरता" की अवधारणा को मूर्त रूप देता है। झांकी में पशुपालन आधारित इकाइयों से प्राप्त...