वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अपने 111वें स्थापनोत्सव पर सर्व विद्या की राजधानी बीएचयू ने वासंती चादर ओढ़ ली। शुक्रवार को वसंत पंचमी और स्थापनोत्सव पर परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में 31 विविधता भरी झांकियों में राष्ट्रगौरव के साथ ही बीएचयू के विरासत, वर्तमान और भविष्य की झलक दिखी। साड़ी-साफा सहित पीले रंग के परंपरागत परिधानों में हजारों छात्र-छात्राओं का उल्लास देखते ही बनता था। आयोजन की शुरुआत सुबह 7 बजे बीएचयू के स्थापना स्थल पर कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी द्वारा पूजन के साथ हुई। गंगा आरती झांकियों में खास आकर्षण रही। 1916 में वसंत पंचमी के दिन बीएचयू की आधारशिला रखी गई थी। 111वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार की सुबह स्थापना स्थल पर कुलपति के साथ वरिष्ठ अधिकारियों, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, अ...